
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो इसके गंभीर परिणाम होंगे तथा साथ ही भाजपा को भी चेतावनी दी कि गुजरात के मुख्यमंत्री और उनकी ‘‘मंडली’’ को पार्टी पर ‘‘हावी होने’’ देने की उसे बड़ी कीमत चुकानी होगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा अब एक छद्म पार्टी है कि लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र नहीं लेकर आ पायी है जबकि पहले दौर का मतदान सोमवार को ही होना है। यद्यपि भाजपा ने चिदंबरम के इस बयान पर तत्काल पलटवार किया। भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि मंत्री का यह बयान यह दर्शाता है कि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है और वह ‘‘गहरे अवसाद’’ में है।
चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मोदी पार्टी पर हावी हो गए हैं। वह पार्टी से आगे निकल गए हैं। यह अब भाजपा सरकार नहीं। यह मोदी सरकार है। हिंदी में नारा ‘भाजपा सरकार’ नहीं, यह ‘मोदी सरकार’ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल उन्होंने यह कहने का दुस्साहस दिखाया कि ‘मुझे वोट दीजिये’ और वह कहते हैं कि कोई मुझे प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकता। मेरा मानना है कि भाजपा अब एक राजनीतिक पार्टी की छद्म पार्टी है। एक व्यक्ति विशेष और उसकी मंडली उस पर हावी हो गई है।’’
चिदंबरम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भाजपा को इस तरह की स्थिति की भारी कीमत चुकानी होगी जिसमें एक व्यक्ति ने पार्टी को हड़प लिया और जिसके कारण ही भाजपा अपना घोषणापत्र जारी नहीं कर पायी है जबकि पहले दौर का मतदान सोमवार को ही होने वाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि मोदी प्रधानमंत्री बने तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।’’ जेटली ने यह कहते हुए पलटवार किया कि कांग्रेस यह टिप्पणी तब कर सकती है जब मोदी सरकार बन जाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चिदंबरम के बयान से यह प्रतीत होता है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और वह अब अगले दौर की राजनीति की तैयारी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खर उन्हें हावी होने दीजिये और उसके बाद उन्हें उनके प्रदर्शन पर टिप्पणी करने का अधिकार होगा।’’ जेटली ने कहा, ‘‘कांग्रेस में मुझे निराशा का भाव नजर आता है..जब चुनाव होने वाला है उन्हें मतदाताओं की पसंद पर निर्भर रहना चाहिए। अंतत: वही होगा जो मतदाता चाहेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 6, 2014, 22:44