
नई दिल्ली : देश में चल रहे लोकसभा चुनावों में मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक 438 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव में मतदान करने वाले लोगों की संख्या ने पिछले रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया।
प्रतिशत के हिसाब से अब तक मतदान का प्रतिशत कुलमिलाकर 66.20 फीसदी है जबकि पिछले चुनाव में इन क्षेत्रों में 57.61 फीसदी वोट पड़े थे। चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान पूरा हो जाने के बाद बताया कि जब पोस्टल बैलेट की गिनती होगी तो मतदान प्रतिशत के और बढने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि यह एक तरह का रिकार्ड है। सभी चरणों का मतदान खत्म हो जाने के बाद हम इस बारे में कुछ ठोस कह पाएंगे। लोकसभा की अब 105 सीटों के लिए मतदान का काम बाकी रह गया है जो सात और बारह मई को पूरा हो जाएगा। मतों की गिनती का काम 16 मई को होगा। इन चरणों में अब तक कुल 44. 28 करोड़ मतदाताओं ने नक्सल और उग्रवाद के खतरों तथा भयंकर गर्मी की परवाह किये बगैर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। कुल मिलाकर 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 81 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान करने के योग्य हैं जिनमें युवा श्रेणी में पहली बार मतदान करने वालों में चार करोड़ मतदाता शामिल है।
राउत ने कहा कि 438 निर्वाचन क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इसबार मतदान करने वालों में पुरूषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
First Published: Thursday, May 1, 2014, 20:21