
नासिक : शक्ति मिल सामूहिक बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा पर सवाल उठाने वाले सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को निशाना बनाते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि यह शर्म की बात है कि देश में ऐसे नेता हैं जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते ।
यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर सिन्नार में कल शाम एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि देश में मुलायम सिंह यादव जैसे नेता हैं । क्या वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते ?’ मुंबई में दो सामूहिक बलात्कार में शामिल रहे युवकों की मौत की सजा पर सवाल खड़ा करते हुए मुलायम ने पूछा था, ‘क्या बलात्कार के मामलों में मौत की सजा होनी चाहिए ।’ मुरादाबाद में कल एक रैली में उन्होंने कहा था, ‘लड़के, लड़के हैं । गलती हो जाती है ।’ ठाकरे ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि मुलायम सिंह की टिप्पणी से बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ा होगा ।’ ठाकरे नासिक से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार प्रदीप पवार के लिए प्रचार कर रहे थे । (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 19:19