चुनाव बाद की स्थिति पर पार्टी नेताओं से पवार ने की चर्चा

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज पार्टी नेताओं की बैठक में लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की और 16 मई को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद की संभावित स्थिति पर चर्चा की।

बैठक में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत राकांपा के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। बैठक दक्षिण मुंबई के देवगिरी में अजीत पवार के सरकारी आवास पर आयोजित की गयी। प्रदेश सरकार में राकांपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बैठक के बाद कहा, ‘बैठक में इन चुनावों में सोशल मीडिया के प्रभाव और महाराष्ट्र की उन 21 लोकसभा सीटों, जिन पर राकांपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे, पर मतदान के रूख जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सहयोगी दल कांग्रेस की ओर से किये गये सहयोग पर भी चर्चा की गयी।’

मंत्री ने कहा, ‘इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हालात पर सामान्य चर्चा की गयी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक रामप्रसाद बोरदीकर ने परभनी सीट पर सहयोग नहीं किया। बैठक में प्रदेश राकांपा अध्यक्ष भास्कर जाधव, विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल, प्रदेश सरकार के मंत्रियों छगन भुजबल, आर आर पाटिल, गणेश नाइक, राजेश टोपे, सुनील तटकरे, फौजिया खान, अनिल देशमुख और जयदत्त क्षीरसागर ने भाग लिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 21:07
First Published: Saturday, May 10, 2014, 21:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?