
बीड़ (महाराष्ट्र) : वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने जानना चाहा कि जब संप्रग बुरे समय से गुजर रही है तो क्यों कृषि मंत्री शरद पवार ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
मुंडे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जब संप्रग मुश्किल में है, पवार ने कांग्रेस के साथ काम करने की बजाय राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता मुंडे ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कांग्रेस में बड़ी भूमिका संभाली है, पवार को संप्रग का हिस्सा रहते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ काम करना चाहिए। राकांपा नेता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने यह निर्णय क्यों किया है।
उन्होंने कहा कि हमने एक आरोपपत्र तैयार किया है ‘संप्रग का काला दशक’ जिसमें हमने संप्रग के गत 10 वर्षों के प्रदर्शन को सूचीबद्ध किया है। हमने आरोपत्र में जिन मुख्य मुद्दों का उल्लेख किया है उसमें महंगाई, भ्रष्टाचार शामिल है।
First Published: Monday, February 3, 2014, 11:08