
मधेपुरा : बिहार में चौथे चरण के मतदान में मधेपुरा संसदीय सीट से आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने अपने विरोधी दलों पर मीडिया के इस्तेमाल के लिए पैसे की ताकत का खेल खेलने का आरोप लगाया है। यादव ने निष्पक्ष तरीके से समाचार कवरेज के लिए पत्रकारों को समुचित प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत जताई है।
मधेपुरा के घिरकी बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 177 पर आज वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शरद यादव ने आरोप लगाया कि मीडिया में थैली का खूब खेल हुआ है। शरद का मुख्य रूप से निशाना मीडिया द्वारा भाजपा को अपने समाचारों में अधिक स्थान दिए जाने की ओर था।
निष्पक्ष तरीके से समाचार कवरेज के लिए पत्रकारों को समुचित प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता जताते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा वे इसके लिए एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की दिशा में काम करेंगे। शरद ने अनुबंध के बजाए सभी पत्रकारों की नौकरी को स्थायी किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा किए जाने से वे अपने कलम का इस्तेमाल स्वतंत्रता के साथ कर सकेंगे।
मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से पांचवी बार चुने जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे शरद ने अपने अन्य प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिंह पर कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि वह दिवंगत इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं के साथ सिद्धांत की लड़ाई लड़ चुके हैं इसलिए वह इन नेताओं (पप्पू यादव और विजय कुमार सिंह) के साथ उनकी तुलना कर उनकी प्रतिष्ठा को कम क्यों कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 17:26