'आप' का समर्थन करने वाराणसी पहुंचे शरद यादव

`आप` का समर्थन करने वाराणसी पहुंचे शरद यादववाराणसी : जनता दल यू प्रमुख शरद यादव ने सोमवार को कहा कि वह देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर रही है जो यहां से प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के मुकाबले में खड़े हैं।

देश को बचाने की केजरीवाल की चुनौती से प्रेरित होने की बात स्वीकार करते हुए शरद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने आप नेता को समर्थन देने का सर्वसम्मत फैसला किया है ।

उन्होंने यहां प्रसिद्ध कबीर मठ के अपने दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस देश को बचाने की केजरीवाल की चुनौती से प्रेरित हैं और साथ ही महान संत कबीर की इस भूमि वाराणसी से भी। इसके लिए हमने केजरीवाल को अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देने का फैसला किया है ताकि इस देश और वाराणसी की संस्कृति को बचाया जा सके।’

यादव ने मोदी का स्पष्ट उल्लेख करते हुए कहा, ‘भाजपा ने वाराणसी सीट से ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जो मंदिरों के इस शहर की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।’ आप नेता आनंद कुमार तथा इसी पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे यादव ने कहा कि वह शहर में विभिन्न हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और उनसे केजरीवाल का समर्थन करने की अपील करेंगे क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ पसंद हैं और देश को बचाने के लिए वक्त की जरूरत भी।

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह आप की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं। जद यू ने मोदी को भाजपा की प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के खिलाफ भाजपा से अपने 17 साल पुराने संबंध तोड़ लिए थे। आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ बताने संबंधी भाजपा नेता अमित शाह की टिप्पणी पर यादव ने कहा कि शाह खुद अदालत से मिली हुई जमानत पर प्रचार कर रहे हैं। ‘इसलिए उनके शब्दों का कोई मतलब नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 23:57
First Published: Monday, May 5, 2014, 23:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?