शरद यादव ने JDU प्रत्याशी के बारे में कहा, ‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे’

शरद यादव ने JDU प्रत्याशी के बारे में कहा, ‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे’मुजफ्फरपुर (बिहार) : जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आज अपनी ही पार्टी के एक उम्मीदवार को ‘पार्टी हॉपर’ बताया। गायघाट में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए यादव ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से जदयू उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी को उनके पाला बदलने की आदत को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘अब आया उंट पहाड़ के नीचे’। उन्होंने चौधरी का मजाक उड़ाते हुए ऐसा कहा जो उनके बगल में खड़े थे।

चौधरी हाल ही मे लोजपा से जदयू में शामिल हुए थे। इससे पहले वह राजद के साथ थे और मुजफ्फरपुर से विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी जीत चुके हैं। कांग्रेस के अखिलेश सिंह और भाजपा के अजय निषाद का मुकाबला करने के लिए उन्हें जदयू से टिकट दिया गया है।

जदयू अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी यह कहते हुए टिप्पणी की कि उन्होंने चौधरी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बड़ा नेता बनाया लेकिन दोनों ही लोग जातिवाद की राजनीति से बाहर निकलने में नाकाम रहे।

(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 10:30
First Published: Saturday, May 3, 2014, 10:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?