अभिनेताओं से मोदी की मुलाकात का उड़ाया मजाक

अभिनेताओं से मोदी की मुलाकात का उड़ाया मजाक चेन्नई : तमिलनाडु में फिल्म अभिनेताओं के साथ प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की मुलाकातों का मजाक उड़ाते हुए कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि इससे केवल यही पता चलता है कि कोई मोदी लहर नहीं है और मोदी अभिनेताओं की लोकप्रियता को भुनाना चाहते हैं ।

थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ मोदी की छोटी लहर तक नहीं है....यदि मोदी लहर हो तो क्या आपको अपने आसपास इतने लोगों को घेरने की जरूरत पड़ेगी? आपको यह नहीं दिखेगा कि सोनिया गांधी सलमान खान के बगल में खड़े होने की कोशिश कर रही हैं... हमें पता है कि हम क्या हैं ।’ मोदी की सुपरस्टार रजनीकांत और एक अन्य लोकप्रिय अभिनेता विजय से कुछ दिन पहले हुई मुलाकातों का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लोगों की लोकप्रियता से लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं ।

उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा की अगुवाई वाले छह दलीय गठबंधन को ‘मौकापरस्त’ करार दिया और साथ ही दावा किया कि यह चुनाव के बाद आगे नहीं बढ़ पाएगा। उन्होंने कहा कि साझेदारी में समानता बहुत कम है ।

थरूर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह विभिन्न दलों से अपना समर्थन करवाने के लिए ‘मरी जा रही है ।’ टोपी और मोदी के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि भाजपा नेता को विभिन्न प्रकार की टोपियां पहने देखा गया है उनमें से कुछ तो ‘‘विचित्र’’ हैं ‘‘लेकिन यह एक ऐसी टोपी है जिसे पहनने से उन्होंने इंकार कर दिया और यह कट्टरता तथा हमारे मुस्लिम बहनों. भाइयों को नकारने का संदेश भेजने के लिए था।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 17:48
First Published: Thursday, April 17, 2014, 17:48
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?