शेख हसीना ने मोदी को फोन कर दिया बांग्लादेश यात्रा का न्यौता

शेख हसीना ने मोदी को फोन कर दिया बांग्लादेश यात्रा का न्यौताढाका/नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें बांग्लादेश आने का निमंत्रण दिया और उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसी देश मिल कर काम करेंगे और द्विपक्षीय बातचीत से कोई भी समस्या हल करेंगे। मोदी को हसीना के फोन के कुछ घंटे बाद यहां प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया, उन्होंने (हसीना ने) बांग्लादेश की सरकार और जनता की तरफ से उन्हें (मोदी को) मुबारकबाद दी है। हसीना के विशेष सहायक महबूबुल हक शकील ने बताया कि बांग्ला प्रधानमंत्री ने मोदी को बांग्लादेश यात्रा की यात्रा की दावत दी और द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने तथा वार्ता के माध्यम से तमाम विवादित मुद्दों को हल करने की अपनी सरकार की इच्छा से अवगत कराया।

हसीना ने कहा, मैं उम्मीद जताती हूं कि दोनों पड़ोसी देशों की सरकारें किसी भी समस्या का समाधान द्विपक्षीय वार्ता से करने के लिए अतीत की तरह ईमानदारी से काम करना जारी रखेंगी। उल्लेखनीय है कि 16 मई को चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हसीना ने मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके दलों को जनता ने जिस तरह का जनादेश दिया है उससे वे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई बुलंदियों तक ले जाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

हसीना ने मोदी को भेजे पत्र में कहा था, मैं आने वाले दिनों में बांग्लादेश के एक खास मित्र को भारत का नेतृत्व करता हुए देखकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरे देश को अपना दूसरा घर और अपने आधिकारिक विदेश दौरे के लिए अपना पहला गंतव्य पाएंगे। हसीना ने मोदी की सराहना करते हुए कहा, आपके महान देश की जनता की ओर से दिया गया निर्णायक जनादेश आपकी गतिशील, प्रेरणादायक और दूरदर्शी नेतृत्व की खूबियों का प्रमाण है तथा यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की ओर से आप पर जताया गया विश्वास का प्रकटीकरण है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 21:16
First Published: Sunday, May 18, 2014, 21:16
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?