शिवसेना प्रमुख उद्धव ने पवार के खिलाफ खोला मोर्चा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ने पवार के खिलाफ खोला मोर्चा ठाणे : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ मोर्चा खोलेते हुए कहा कि पवार को उन्हें धमकाना बंद कर देना चाहिए अन्यथा वह भी उसी तरह से उन्हें जवाब देना शुरू कर देंगे।

उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि आप लोगों को दबा सकते हैं और उन्हें लोगों जो निस्सहाय हो या जिन्हें आसानी से कुचला जा सके। लेकिन आप यह मेरे साथ करने का प्रयास मत करियेगा। उद्धव ने संभवत: पवार के उस हालिया बयान की ओर इशारा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवसेना प्रमुख ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है जबकि वह 14 चुनाव लड़ चुके हैं और प्रत्येक बार जीते हैं।

शिवसेना के ठाणे प्रत्याशी रंजन विचारे एवं कल्याण प्रत्याशी श्रीकांत शिंदे के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते उद्धव ने कहा कि उन्होंने भले ही चुनाव न लड़ा हो लेकिन वह पवार को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 08:54
First Published: Monday, April 21, 2014, 08:54
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?