शिवसेना को मनसे से गठबंधन की जरूरत महसूस हुई : राज

शिवसेना को मनसे से गठबंधन की जरूरत महसूस हुई : राजमुंबई : अलग हो चुके अपने चचेरे भाई और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उद्धव को उनके साथ गठबंधन करने की आवश्यकता महसूस हुई ।

कल्याण-डोंबिविली लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार राजू पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए राज ने कहा, ‘मैं उनके फोन की प्रतीक्षा नहीं कर रहा था। मैंने कभी आवश्यकता नहीं जताई । आपने (उद्धव) आवश्यकता दिखाई । भाजपा के नेता जब मुझसे मिलने आए तो आपने अपने अखबार के माध्यम से उनकी आलाचना की । हमें यह क्यों बर्दाश्त करना चाहिए ?’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (उद्धव) मुझे फोन क्यों नहीं किया अगर वह गठबंधन चाहते थे ?’

(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 08:26
First Published: Thursday, April 3, 2014, 08:26
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?