ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेमुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की फेयरवेल डिनर पार्टी में उनकी गैर मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी विदेशी हैं जो सिर्फ छुट्टियां मनाने के लिए ही भारत आते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में इतनी बड़ी सियासी हलचल हो रही है और उन्हें यहां से कोई मतलब नहीं है इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित डिनर पार्टी में भी शिरकत करना भी उचित नहीं समझा। संजय राउत ने कहा कि राहुल भारत में बस छुट्टियां मनाने आते हैं और फिर रंगरलियां मनाने के लिए विदेश चले जाते हैं।
गौर हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिए विदाई भोज में राहुल गांधी नहीं पहुंचे। बुधवार को दस जनपथ पर हुए आयोजन में राहुल की उपस्थिति को लेकर अंतिम समय तक सस्पेंस बना रहा, लेकिन बाद में कहा गया कि वे दिल्ली से बाहर हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने शनिवार को ही मनमोहन सिंह से मुलाकात कर बता दिया था कि वह विदाई भोज में मौजूद नहीं होंगे। राहुल ने इसी मुलाकात में पीएम को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद दे दिया था। कहा जा रहा है कि वह विदेश यात्रा पर हैं और शुक्रवार को मतगणना शुरू होने से पहले भारत लौट आएंगे। राहुल की गैर-मौजूदगी की वजह पूछने पर केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। दूसरी तरफ गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि इस पर भी राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 11:35