'सामना' में मोदी का बचाव, कहा- 'मोदी की शादी पर चर्चा से दूर होगी महंगाई'

`सामना` में मोदी का बचाव, कहा- `मोदी की शादी पर चर्चा से दूर होगी महंगाई`ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: शिवसेना के मुखपत्र में शादी विवाद को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी का बचाव किया गया है। सामना में कांग्रेस पार्टी पर इस मुद्दे को लेकर सियासत करने का आरोप लगाया गया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की शादी की चर्चा से महंगाई दूर होगी। मोदी का बचाव करते हुए आगे लिखा गया है कि मोदी की शादी पर टिप्पणी करने से देश का भ्रष्टाचार मिटेगा। संपादकीय में कहा गया है कि कांग्रेस मोदी शादी के मुद्दे को भनाने की कोशिश कर रही है ।

गौर हो कि कल भी सामना के संपादकीय में इस मुद्दे पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया गया था। कल सामना के संपादकीय में लिखा गया कि कांग्रेस के कई नेता खुद महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में जेल में बंद हैं, फिर भी नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मुद्दे को उठाने वाले कांग्रेसियों को मूर्ख बताते हुए लिखा गया है कि मोदी की शादी पर चर्चा करने के बजाय उन्हें राहुल की शादी की चिंता करनी चाहिए।

इसमें लिखा गया `कांग्रेस के राजनीतिक गुंडों और नेताओं ने अब तक कई महिलाओं को फंसाकर उनकी जिंदगी चौपट की है। शादी और पद का लालच देकर ठगा है। कई कांग्रेसी रेप और महिलाओं पर अत्याचार जैसे मामलों में जेल में बंद हैं। वही कांग्रेस वाले नरेंद्र मोदी को लेकर और उनकी पत्नी पर हुए तथाकथिक अत्याचार के खिलाफ खड़े हैं।`

(एजेंसी इनपुट के साथ)


First Published: Tuesday, April 15, 2014, 09:00
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 09:00
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?