ज़ी मीडिया ब्यूरो/fबमल कुमार नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के छठे चरण में 12 राज्यों की 117 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा। इस चरण में तमिलनाडु में 39, महाराष्ट्र में 19, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में 10, बिहार और छत्तीसगढ़ में सात-सात, असम और पश्चिम बंगाल में छह-छह, राजस्थान में पांच, झारखंड में चार और पुडुचेरी तथा जम्मू कश्मीर में एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे।
इस चरण में केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, मिलिंद देवड़ा, नमो नारायण मीणा, जितेंद्र सिंह और तारिक अनवर, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राकांपा नेता छगन भुजबल, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत, हेमा मालिनी और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूददीन की किस्मत का फैसला होना है।
तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें अन्नाद्रमुक, द्रमुक, भाजपा, कांग्रेस और डीएमडीके सहित अन्य के 800 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद होगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों के राजनीतिक कद, ख्याति और पारिवारिक प्रतिष्ठा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण समझे जा रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान होगा। प्रदेश के पश्चिमांचल में फैली इन सीटों पर जहां एक ओर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है, तो दूसरी ओर अपने समय की सबसे चमकदार सिने तारिका रहीं हेमा मालिनी की चमक और राजनीतिक बातों में भी फिल्मी संवादों की छौंक लगाने वाले चर्चित नेता अमर सिंह की ‘चुनावी चाल’ की परख होनी है।
ऐसे तो तीसरे चरण में मुलायम के अलावा भाजपा नेता कल्याण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक घराने चुनाव मैदान में है लिहाजा 12 में से छह सीटों पर खास फोकस रहने वाला है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव जहां एक तरफ अपनी परंपरागत मैनपुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं, वहीं उनकी बहू और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल के सामने कन्नौज सीट बचाये रखने और भतीजे अक्षय यादव के सामने फिरोजाबाद से अपना पहला चुनावी समर जीतने की चुनौती है।
उधर, महाराष्ट्र के चार लोकसभा सीट वाले ठाणे जिले में कल मतदान होगा जहां 73 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 67 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा उम्मीदवार ठाणे (26) में और सबसे कम पालघर (10) में हैं। कल्याण और भिवंडी में क्रमश: 18 और 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
राजस्थान में गुरुवार को पांच सीटों के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में पांच सीटों पर होने वाले मतदान में रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा और क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन समेत 81 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा।
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी कल मतदान होगा, जहां नेशनल कांफ्रेंस के महबूब बेग और विपक्षी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 15:16