स्मृति ईरानी का आरोप, चुनावी हथकंडे अपना रही हैं प्रियंका गांधी

अमेठी : अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज कहा कि प्रियंका गांधी चुनावी हथकंड़े अपना रही हैं और लोगों को असल मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रही हैं।

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ने कहा, ‘प्रियंका को जवाब देना चाहिए कि पिछले 10 साल में उनके भाई राहुल गांधी कितनी बार अमेठी आए हैं। उन्हें संसद में पिछले ढाई साल में मेरे काम की तुलना भी राहुल के काम से करनी चाहिए।’ आज दिन में अपने भाई के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका ने कहा था कि राहुल ने क्षेत्र के लिए इतना कुछ किया है कि उन्हें एक लंबी सूची लानी पड़ेगी।

प्रियंका ने कहा, ‘मैं रायबरेली में किए गए विकास कार्यों को याद रख सकती हूं, लेकिन यहां इतना काम हुआ है कि मुझे अपने साथ एक लंबी सूची लानी होगी।’ स्मृति ने आज जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के अचलपुर, चौबेपुर और अन्य गांवों में चुनावी सभा को संबोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 22:21
First Published: Saturday, April 26, 2014, 22:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?