
अमेठी: अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दे रही भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। स्मृति ने जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी जगतराज तिवारी के सामने तीन सेट में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के लिये जाने से पहले स्मृति ने पार्टी के जिला कार्यालय में पूजा और हवन किया और गौरीगंज में ‘रोडशो’ किया। स्मृति ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि अमेठी में उनका मुकाबला राहुल गांधी से है ना कि उनकी ‘बी टीम’ यानी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास से।
उन्होंने दावा किया कि इस बार अमेठी नया इतिहास लिखने जा रही है। राहुल को पराजय का सामना करना पड़ेगा। लोग इसके लिये मन बना चुके हैं।
छोटे पर्दे से सियासत के मैदान में आयीं स्मृति ने एक सवाल पर कहा कि राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। देश की बात तो छोड़ो, खुद कांग्रेस के लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं मानते। यही वजह है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया। ‘आप’ के प्रत्याशी कुमार विश्वास को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा, ‘विश्वास को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता और मुझे उनसे कोई उम्मीद भी नहीं है।’
स्मृति ने अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में अपने पास चार करोड़ 14 लाख 98 हजार 621 रुपये की सम्पत्ति और अपने पति जुबिन ईरानी के पास पांच करोड़ 14 लाख 56 हजार 949 रुपये की जायदाद होना घोषित किया है। स्मृति ने अपने पास एक करोड़ 36 लाख 18 हजार 621 रुपये की चल सम्पत्ति घोषित की है जिसमें चार लाख 99 हजार नकद, 14 लाख 86 हजार 260 रुपये के वाहन और 19 लाख 37 हजार 325 रुपये के जेवरात भी शामिल हैं।
उन्होंने अपने पास दो करोड़ 78 लाख 80 हजार रुपये की अचल सम्पत्ति भी बतायी है। स्मृति के पति जुबिन के पास दो करोड़ 25 लाख 16 हजार 949 रुपये की चल सम्पत्ति और दो करोड़ 89 लाख 40 हजार रुपये की अचल सम्पत्ति घोषित की गयी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 16:48