
अमेठी : अभिनेत्री से नेत्री बनीं स्मृति ईरानी ने विश्वास व्यक्त किया कि वह ‘चुनौती’ में जीत हासिल करेंगी। भाजपा ने उन्हें अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यहां कहा कि पार्टी ने मेरे गुण एवं मेरी क्षमता पर विश्वास जताया है और अमेठी से मुझे उम्मीदवार बनाया है और मैं इस चुनौती को स्वीकार करती हूं। यह पूछने पर कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ उम्मीदवार बनाने पर वह कैसा महसूस कर रही हैं तो ईरानी ने कहा कि जब कोई योद्धा रणक्षेत्र में जाता है तो वह जीतने का प्रयास करता है और मैं भी इस लड़ाई को जीतूंगी।
उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीदवारी की घोषणा ‘नवरात्रि’ के पहले दिन हुई और यह मेरे एवं पार्टी के पक्ष में है कि मां (देवी दुर्गा) ने मेरे ऊपर कृपा बरसाई है। ईरानी ने अमेठी के लोगों से अपील की कि वे अपना ‘आशीर्वाद’ उन्हें दें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 09:48