नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का SMS

नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी का SMSजयपुर: राजस्थान के चूरू जिले के एक युवक को मोबाइल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को जान से मारने का एसएमएस मिला है। पुलिस के अनुसार एसएमएस सरदारशहर के वार्ड नम्बर 17 के निवासी सुजित कुमार को उनके मोबाइल पर मिला था। कुमार ने आज पुलिस को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई।

चूरू पुलिस अधीक्षक राहुल काटकैय ने बताया कि ‘नरेन्द्र मोदी को 17 अप्रैल से पहले उडाने की धमकी मोबाइल पर एसएमएस के जरिये दी गई है। उन्होंने बताया कि हम संदेश भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहें है।’ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिस नंबर से मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया है स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने बताया कि भेजने वाले का नाम और नंबर पता लगाया जा रहा है, और मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 17:57
First Published: Friday, April 4, 2014, 17:57
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?