
नई दिल्ली : जासूसी प्रकरण की जांच को लेकर वाकयुद्ध तेज होने के बीच भाजपा ने आज कांग्रेस पर ‘टकराव का एजेंडा’ रखने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर इसका ‘जवाब दिया जाएगा।’
भाजपा नेता अरुण जेटली ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘शाह आलम’ को अपने अधिकार क्षेत्र की सीमा नहीं पता चल पा रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए मुगल शासक शाह आलम का उल्लेख किया जिसने घट रहे मुगल साम्राज्य की सत्ता संभाली थी।
उन्होंने कहा, ‘यदि कांग्रेसी अपनी विदाई से पहले वर्तमान विपक्ष के साथ टकराव का एजेंडा सामने रख रहे हैं तो वे यह केवल भविष्य के लिए सामने रख रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोई भी इस दलील को स्वीकार नहीं करेगा कि कांग्रेसी जो कर रहे हैं वह न्याय है और जब उसका जवाब दिया जाएगा तो वह बदले की कार्रवाई होगी।’ जेटली ने कांग्रेस से कहा कि वह विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रूप तैयार हों। उन्होंने कहा कि सत्ता में बाहर होने का विचार उसे ‘कटु और व्यग्र’ बना रहा है।
जेटली ने कहा, ‘गांधी परिवार मानता है कि वह भारत के लिए भगवान का वरदान है और वह शासन करने के लिए ही बना है। यह सोचकर ही उनकी त्योरी चढ़ गई हैं कि एक चाय विक्रेता उन्हें चुनाव में हरा देगा और भारत में शासन करेगा। अन्य का मानना है कि 16 मई तक उनके पास असीमित शक्तियां हैं।’ यह आरोप है कि 2009 में गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर एक युवा महिला की अवैध तरीके से जासूसी की गई थी।
शुक्रवार को सरकार ने कहा था कि उसके द्वारा इस मुद्दे की जांच करने के लिए गत वर्ष दिसम्बर में घोषित आयोग की अध्यक्षता करने के लिए न्यायाधीश की नियुक्ति 16 मई को लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने से पहले ही कर दी जाएगी। इस पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जतायी गई थी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली ने सत्ताधारी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे में कांग्रेस विपक्ष में बैठने को लेकर ‘भयभीत’ है जबकि यह स्पष्ट है कि जनादेश उसके साथ नहीं है और पार्टी के ‘दहाई’ में तब्दील होने की संभावना है।
जेटली ने अपने ब्लाग पर लिखा, ‘उसे इस बात को स्वप्न में भी नहीं सोचना चाहिए कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन का अंग बनेगी। सभी राजनीतिक पार्टियों को विपक्ष में बैठने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए।’ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों से ‘शिकायत’ करते रहते हैं कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया गया है।
उन्होंने इसके साथ ही विपक्ष की भूमिका को लेकर कांग्रेस को सलाह दी और कहा कि जनता के हितों की रक्षा करने में उसकी एक शक्तिशाली भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘यदि वे स्वयं को विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर लें तो वे अच्छा काम करेंगे। यदि वे आत्मनिरीक्षण करें और भविष्य के लिए योजना बनाएं तो इससे आपका लाभ होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 22:10