वाराणसी : बहुचर्चित चुनाव क्षेत्र वाराणसी में मतदान में प्रयुक्त किये जाने वाले कुछ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) निर्धारित समय से पूर्व ही सीलयुक्त पाये गए। निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के समक्ष उठाया।
मशीन की कई स्तरों पर जांच की जाती है और विभिन्न उम्मीदवारों के एजेंटों की उपस्थिति में ही इसे सीलबंद किया जाता है। हालांकि कुछ मशीनों को निर्धारित समय से पूर्व ही सीलबंद पाया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि इस मामले को सुलझा लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 00:48