मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे कुछ लोग, पाकिस्‍तान और आतंकवाद परस्‍त लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं: गिरिराज सिंह

by Bimal kumar
मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे कुछ लोग, पाकिस्‍तान और आतंकवाद परस्‍त लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं: गिरिराज सिंहज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

पटना : बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता गिरिराज सिंह बुधवार को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को कुछ लोग रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदी को रोकने की कोशिश करने वालों की राजनीति का मक्‍का मदीना पाकिस्‍तान में है। ऐसे लोग पाकिस्‍तान और आतंकवाद परस्‍त हैं और इनकी जगह पाकिस्‍तान में होनी चाहिए।

गिरिराज ने कहा कि आतंकवाद व पाकिस्‍तान परस्त लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं है, इन बातों पर मैं अब भी कायम हूं। देश के विकास के लिए जनसंख्या नीति बननी चाहिए।

गिरिराज ने यह कह कर फिर विवादों में घिर गए कि सभी आतंकवादी एक ‘समुदाय विशेष’ से ही आते हैं। गिरिराज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद एक समुदाय से नहीं बल्कि देश से जुड़ा मामला है और जब आतंकवाद के मामलों में गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति एक समुदाय विशेष से आते हैं तो धर्मनिरपेक्ष नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि क्या यहां धार्मिक गैर.भेदभाव को परिभाषित करने के लिए कुछ ही लोग हैं? क्या यह सही नहीं है कि पकड़े गए सभी आतंकवादी एक समुदाय से हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उस समुदाय के सभी लोग आतंकवादी हैं लेकिन जो भी पकड़ा गया, वह उसी समुदाय का है। भाजपा नेता ने कहा कि यह मानसिकता देश के सामने खतरा पेश करती है।

भाजपा के टिकट पर नवादा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह के खिलाफ पिछले दिनों नफरत फैलाने वाले भाषणों को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह वोट बैंक की राजनीति के लिए छद्म धर्मनिरपेक्षता और एक समुदाय के संरक्षणवाद का खुला उदाहरण है। यह मानसिकता देश के सामने खतरा उत्पन्न करती है। चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड और बिहार पुलिस ने सिंह के खिलाफ तीन प्राथमिकियां दर्ज की। सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि मोदी का विरोध करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है और उन्‍हें पाकिस्‍तान चले जाना चाहिए।

हालांकि बाद में गिरिराज ने बाद में आज सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने किसी व्‍यक्ति विशेष के बारे में ऐसा नहीं कहा। मेरा बयान चरमपंथी संगठनों को लेकर है।
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 10:27
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 10:27
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?