ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। सोनिया मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास नहीं रखते, वे देशभक्ति की भावना को नहीं समझ सकते और यदि उन्हें सत्ता मिल जाती है तो इससे देश तबाह हो जाएगा। जबकि केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि कुछ लोग सोचते थे कि सरकार चलाना बच्चों का खेल है। ‘आपने देखा कि किस तरह वे दिल्ली (सरकार) से भाग गए।’
मोदी को निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि वह देशभक्ति का नगाडा बजा रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार से भागने के लिए अरविन्द केजरीवाल की भी आलोचना की।
सोनिया ने संप्रग सरकार द्वारा किए गए ‘ऐतिहासिक’ कार्यों’ का जिक्र किया और जनता से एक बार और संप्रग की सरकार बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग देशभक्ति का नगाड़ा बजा रहे हैं। ‘आप बताइए कि जो लोग धर्म निरपेक्ष मूल्यों में यकीन नहीं करते, देशभक्ति की भावना को क्या समझ सकेंगे। वे आपको गुमराह कर केवल अपने और अपने लोगों के लिए सत्ता हथियाना चाहते हैं।’ सोनिया ने मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा मोदी की ही ओर था। कुछ दिन पहले ही मोदी ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी को पाकिस्तानी एजेंट बताया था।
सोनिया ने कहा कि देशभक्ति कांग्रेस की नसों में है और कांग्रेस नेताओं की ‘कुर्बानी’ से इसे सीखा जा सकता है। उन्होंने लोकसभा चुनावों को दो विचारधाराओं की लडाई बताया और जनता से कहा कि वह भाजपा की चरमपंथी और विभाजनकारी विचारधारा को परास्त करे।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि कुछ लोग सोचते थे कि सरकार चलाना बच्चों का खेल है । ‘आपने देखा कि किस तरह वे दिल्ली (सरकार) से भाग गए।’ दलितों और गरीबों को लुभाने की कवायद में सोनिया ने सिर पर मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और फेरीवालों को कानूनी दर्जा देने को लेकर बने कानूनों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन अब फेरीवालों को तंग नहीं कर सकेंगे। मुस्लिमों के लिए संप्रग सरकार द्वारा किए गए येकार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने सच्चर समिति की अधिकांश सिफारिशों को लागू किया है।
उन्होंने कहा कि यदि सत्ता में फिर आयी तो कांग्रेस जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा और जरूरतमंदों को पेंशन की व्यवस्था करेगी। सोनिया ने कहा कि उनके लिए गंगा जमुनी परंपरा सत्ता से अधिक महत्वपूर्ण है और बुरे इरादे वाले लोग देश और समाज को तबाही और अंधेरे की ओर ले जाएंगे।
उन्होंने जनता से कहा, ‘मुझे आपकी बुद्धिमत्ता में विश्वास है। मुझे यकीन है कि आप कोई गलती नहीं करेंगे और कांग्रेस का समर्थन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा समाज को बांटती है और एक भाई को दूसरे से लडाती है जबकि कांग्रेस समाज को एकजुट रखने में यकीन करती है और हर किसी को एक नजर से देखती है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 22:50