सोनिया गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन

सोनिया गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकनरायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सोनिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के सामने पर्चा दाखित किया। उनके साथ पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा को भी आना था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सकी।

सोनिया और राहुल के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद जगह-जगह कार्यकताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सोनिया के स्वागत में आईटीआई, मउ महिल अनेक स्थानों पर सड़कों पर गुलाब की पंखुडिया बिछायी गयी और सड़क के दोनों ओर खड़ी महिलाएं और बच्चे उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। इस दौरान सोनिया और राहुल ने कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

चौथे चरण के चुनाव नामांकन के पहले दिन पर्चा दाखिल करने पहुंची सोनिया ने परम्परा के अनुसार कांग्रेस के केन्द्रीय कार्यालय में हवन किया। बाद में वह पर्चा दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुई।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी रायबरेली से बड़े अंतर से जीतती रही हैं। बीजेपी ने इस बार सोनिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

रायबरेली में 30 अप्रैल को मतदान है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों रायबरेली में सोनिया के खिलाफ और अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है। वहीं, बीजेपी ने वकील अजय अग्रवाल को सोनिया गांधी के खिलाफ टिकट दिया है। पिछले लोकसभा चुनावों में सोनिया बड़े अंतर से जीती थीं। (एजेंसी)




First Published: Wednesday, April 2, 2014, 13:15
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 13:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?