ज़ी मीडिया ब्यूरोजयपुर: राजस्थान के बीजेपी विधायक हीरालाल रेगर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बयान पर काफी बवाल मच रहा है। राजस्थान के टोंक में रैली के दौरान भाजपा विधायक हीरालाल रेगर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कपड़े उतारकर इटली भेजा जाना चाहिए।
रेगर के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने रेगर के बयान को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।
इस मामले में विवाद बढ़ता देख रेगर ने बाद में एक न्यूज चैनल से बातचीत में अपने बयान को लेकर माफी मांगी। रेगर ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है और उन्होंने ऐसा नहीं कहा था। रेगर ने कहाकि मैंने किसी का नाम नहीं लिया था और अगर किसी को मेरे बयान से चोट पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
गौर हो कि चंद दिन पहले यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। समर्थकों को संबोधित करते हुए मसूद ने कहा था कि मोदी यूपी को गुजरात बनाना चाहता है। गुजरात में सिर्फ चार फीसदी मुसलमान है। यूपी में 42 फीसदी मुस्लिम हैं। मोदी को मैं सबक सीखना जानता हूं। मोदी के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 31, 2014, 13:23