जेटली का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस का नया नारा- 'मैं नहीं मॉम'

जेटली का राहुल पर निशाना, कहा- कांग्रेस का नया नारा- `मैं नहीं मॉम`ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सोमवार को टीवी पर दिए गए विज्ञापन संदेश पर बीजेपी नेता अरुण जेटली ने बड़ा हमला किया है। जेटली ने कहा है कि संदेश से साफ है कि कांग्रेस को राहुल गांधी पर विश्वास नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का नया नारा है- `मैं नहीं मॉम`।

अपनी वेबसाइट पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नया नारा है ‘मैं नहीं मॉम’ और दावा किया कि पेड टेलीविजन टाइम के माध्यम से अंतिम वक्त में चुनाव का एजेंडा बदलने का कोई फायदा नहीं है।

जेटली ने कहा कि एक प्रमुख चैनल के ओपिनियन पोल में दिखाया गया है कि राजग को पूर्ण बहुमत मिल सकता है और ‘चूंकि कांग्रेस और सिकुड़ती जा रही है इसलिए इसका अभियान भी शून्य होता जा रहा है’’ क्योंकि यह ‘काफी काल्पनिक एवं भ्रामक’ है ।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने कल पटरी बदल ली । राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रचार और उसके साथ के विज्ञापन पीछे चले गए । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुद ही आगे आकर नेतृत्व करने का निर्णय किया । उन्होंने सभी चैनलों पर समय बुक कर देश को संबोधित किया ।’ कांग्रेस की स्पष्ट हताशा का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि भाषण, साक्षात्कार और नेताओं के संवाददाता सम्मेलन को हमेशा मीडिया कवर करती है और सोनिया गांधी को लोगों तक पहुंचने के लिए टेलीविजन पर समय खरीदने की जरूरत नहीं है ।

उन्होंने कहा, ‘यह विचार पुत्र को बदलकर मां को पार्टी का मुख्य वक्ता बनाने को लेकर है ।’’ भाजपा नेता अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीवी पर सोनिया गांधी के संदेश का मतलब है कि ‘राहुल गांधी में विश्वास की कमी है क्योंकि उनके भाषणों का लोगों पर असर नहीं हो रहा है ।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 14:36
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 14:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?