सोनिया गांधी का अमेठी दौरा 19 अप्रैल को

अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आगामी 19 अप्रैल को अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र अमेठी का एक दिवसीय दौरा करेंगी। कांग्रेस की अमेठी जिला इकाई के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने बताया कि सोनिया आगामी 19 अप्रैल को अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर नन्दमहर क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की जनसभा को सफल बनाने के लिये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 13:27
First Published: Thursday, April 17, 2014, 13:27
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?