हैदराबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तेलंगाना के करीमनगर में बुधवा को एक चुनाव रैली को संबोधित करेंगी। नये राज्य के गठन का विधेयक फरवरी में पारित होने के बाद क्षेत्र में यह उनकी पहली जनसभा होगी।
कांग्रेस सूत्रों ने यहां बताया कि शाम के वक्त यहां यह रैली होने की संभावना है। कैडरों का मनोबल बढ़ाने को लेकर यह रैली तेलंगाना के नेताओं के लिए अहम है क्योंकि सोनिया की रैली से उन्हें काफी आशाएं हैं। पार्टी के नेता टीआरएस और तेदपा-भाजपा गठजोड़ के क्षेत्रीय दिग्गजों का सामना कर रहे हैं।
यह करीमनगर ही है जहां कांग्रेस प्रमुख ने कई साल पहले तेलंगाना समर्थक टिप्पणी की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 22:01