नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ‘निचले स्तर’ की राजनीति का सहारा लेने और उनके निजी जीवन से लेकर उनकी जाति तक के मुद्दे को उठाने का आरोप लगाया ताकि उन्हें सत्ता में आने से रोका जा सके। नीच जाति पर मोदी ने कहा, ‘आप कहां जा रहे हैं, मेरे कांग्रेस मित्रों। झूठ बोलने की एक सीमा होती है। आपने सारी हदें पार कर दी हैं। मैडम सोनिया, अब आप हमें ‘तहजीब’ सिखाएंगी।’
अपनी 3डी होलोग्राम रैलियों के 12वें दौर की आखिरी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आखिरी चरण में चुनाव आयोग से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के साथ-साथ कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके। मोदी ने अब तक देशभर में 1300 स्थानों को अपनी 3डी रैलियों के जरिए कवर किया है।
उन्होंने आखिरी 3डी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले दो महीने से मैं लगातार अपने ऊपर गंदे हमले का सामना कर रहा हूं। मैं ईश्वर और लोगों के आशीर्वाद की वजह से अपने ऊपर उछाले जा रहे कीचड़ का सामना कर पा रहा हूं। आपने इस चुनाव को सांप्रदायिक रंग दिया और मेरे बचपन से लेकर मेरे निजी जीवन तक के मुद्दे उठाए। आपने मेरी मां को भी विवाद में घसीट दिया जो सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं।’
मोदी ने कहा, ‘आप इस चुनाव में इतने नीचे गिर गए कि आपने मेरी जाति पर भी टिप्पणी की और झूठे आरोप लगा रहे हैं। आप मोदी को गाली दें या आप मोदी को फांसी पर लटका दें लेकिन क्यों एक छोटी जाति को निशाना बना रहे हैं जिसके आधा फीसदी वोट भी नहीं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आप कहां जा रहे हैं, मेरे कांग्रेस मित्रों। झूठ बोलने की एक सीमा होती है। आपने सारी हदें पार कर दी हैं। और अब, मैडम सोनिया हमें तहजीब सिखा रही हैं। मैडम सोनिया, अब आप हमें ‘तहजीब’ सिखाएंगी।’
मोदी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह शेष 42 संसदीय क्षेत्रों में केंद्रीय बलों को तैनात करें जहां 12 मई को आखिरी चरण का चुनाव होना है और कहा कि क्यों न केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव और कानून व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘12 मई का चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं जो कानून में विश्वास नहीं करते हैं। मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करता हूं कि आप अंपायर बन जाएं और मैं 16 मई को आपकी प्रशंसा करूंगा। केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए राज्य पर निर्भर नहीं रहे ताकि गलती दोहराई न जाए।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 00:36