बलिया : बसपा मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग एवं अफवाह फैलाने का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आजमगढ में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव हारने वाले हैं।
मायावती ने बुधवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आम चर्चा है कि सपा मुखिया आजमगढ़ से चुनाव हार रहे हैं। सपा के लोगों को अपनी स्थिति का अंदाजा हो गया है, इसलिए वे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और गलत अफवाहों का सहारा ले रहे हैं।’’
सपा नेताओं की तरफ से किये जा रहे इस ऐलान पर कि मैनपुरी के साथ ही आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे मुलायम दोनों जगहों से जीतने पर आजमग़ सीट ही अपने पास रखेंगे, बसपा मुखिया ने कहा, ‘‘हार के डर से ही सपा जनता को झूठा विश्वास दिलाने में लगी है कि मुलायम आजमगढ़ सीट नहीं छोडेंगे।’’ उन्होंने सपा के साथ ही कांग्रेस और भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘भाजपा के पीएम पद का उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी साम्प्रदायिक सोच के व्यक्ति हैं। यदि गलती से भी प्रधानमंत्री बन गये तो देश साम्प्रदायिक दंगो से तबाह और बरबाद हो जायेगा।’’
मायावती ने भाजपा से दलितों और ओबीसी के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि केन्द्र में उसकी सरकार बनी तो वह संविधान की समीक्षा की आड में अनुसूचित जाति और पिछडे वर्ग को मिलने वाली आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी दलित विरोधी मानसिकता से ग्रस्त करार दिया और कहा कि योग गुरू बाबा रामदेव के दलित विरोधी बयान पर भाजपा ने तो कोई विरोध किया ही नहीं सोनिया और राहुल ने भी चुप्पी साधे रखी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 19:50