मतदान केंद्रों पर कब्जा कर सकते हैं सपा कार्यकर्ता: शाह

मतदान केंद्रों पर कब्जा कर सकते हैं सपा कार्यकर्ता: शाह वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी राज्य में चुनाव के अंतिम दो चरणों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सकती है।

शाह ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं रोकने के लिए अर्धसैन्य बलों को तैनात करे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैन्य बल तैनात करने की मांग करते हैं ताकि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं रोकी जा सकें।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राज्य पुलिस एवं प्रशासन सत्तारूढ़ सपा सरकार के प्रभाव के कारण उसके कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे जैसी घटनाएं रोकने में संभवत: सक्षम नहीं हो। उत्तर प्रदेश में सात और 12 मई को चुनाव के अंतिम दो चरणों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना बहुत जरूरी है ताकि चुनाव प्रभावित नहीं हों।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने उत्तर प्रदेश में 24 और 30 अप्रैल को पिछले दो चरणों में हुए चुनावों को प्रभावित किया और सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्रों पर कब्जे की घटनाएं भी देखी गईं। शाह ने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से पहले ही इन घटनाओं की शिकायत कर चुके हैं और आज फिर शिकायत करेंगे।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 16:19
First Published: Saturday, May 3, 2014, 16:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?