सपा के ‘अलिखित आदेश’ पर रोकी गई मोदी की रैली: बीजेपी

नई दिल्ली : वाराणसी में गुरुवार को नरेंद्र मोदी की दो में से एक रैली की अनुमति नहीं देने पर गुस्सा जाहिर करते हुए भाजपा ने बुधवार को आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने सत्तारूढ़ सपा के ‘अलिखित आदेश’ पर ऐसा किया है।

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने वाराणसी प्रशासन के इस निर्णय को ‘पूर्णतया अस्वीकार्य’ बताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक उम्मीदवार को उसके चुनाव क्षेत्र में रैली करने से मना किया गया है। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। इस सीट के लिए 12 मई को मतदान होगा।

भाजपा ने इस ‘अस्वीकार्य निर्णय’ के विरूद्ध चुनाव आयोग जाने और निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने का संकेत दिया है। मोदी का कल वाराणसी में दो रैलियां करने का कार्यक्रम था। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने एक ही रैली की अनुमति दी है। ऐसे में मोदी दो की बजाय एक रैली को ही संबोधित कर पाएंगे। सीतारमण ने आरोप लगाया कि सपा और जिला प्रशासन के बीच अलिखित समझौता है। अन्यथा, प्रशासन एक उम्मीदवार को उसके खुद के ही चुनाव क्षेत्र में रैली करने से कैसे रोक सकता है? वह अलिखित आदेश का पालन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘सुरक्षा और उक्त स्थान के पहले से ही बुक होने’ का कारण बताते हुए मोदी की एक रैली की अनुमति नहीं दी गई है। भाजपा नेता ने कहा कि यह पूर्णतया अस्वीकार्य है। हम इस निर्णय पर हैरान हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 13:55
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 13:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?