कन्नौज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश में ‘साम्प्रदायिक सरकार’ के गठन की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) इन शक्तियों को पूरी ताकत लगाकर रोकेगी।
मुख्यमंत्री ने यहां पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि विहिप और संघ देश में साम्प्रदायिक सरकार बनाना चाहते हैं। लेकिन सपा उन्हें पूरी ताकत लगाकर रोकेगी। इस बार केन्द्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। अखिलेश ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर उन्हें ‘बेईमान और चालू’ बताया और लोगों को ऐसे नेताओं से बचकर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोदी प्रचार में आगे हैं। वह हवा फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज में ठोस काम की शुरुआत हुई है। क्षेत्र के लोगों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि वह कन्नौज का साथ कभी नहीं छोडेंगे। डिम्पल ने इस मौके पर कहा कि कन्नौज के लोगों ने विषम परिस्थितियों में कन्नौज के लोगों ने जाति और धर्म से उपर उठकर सपा का साथ दिया है। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ नेता लच्छेदार भाषण देकर सुनहरे सपने दिखा रहे हैं। आज देश को प्रधानमंत्री के रूप में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) जैसे व्यक्ति की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 21:24