ज़ी मीडिया ब्यूरोसहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के खिलाफ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देवबंद में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की आवाज में एक सीडी मिली है, जिसकी प्रति चुनाव आयोग को भेज दी गई है।
उन्होंने बताया कि थाना देवबंद में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के विरूद्ध 153 ए, 295 ए, आईपीसी की धारा 504, 506 एवं 310 और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच कराकर नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी। उधर, इमरान मसूद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होते ही सहारनपुर जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है। इमरान मसूद वरिष्ठ नेता काजी रशीद मसूद के भतीजे है। इस चुनाव में इमरान मसूद जहां कांग्रेस के प्रत्याशी है। वहीं, इमरान के चचेरे भाई और रशीद मसूद के पुत्र शादान मसूद सपा से लोकसभा प्रत्याशी है।
गौर हो कि यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। अपने कार्यकर्ताओं के बीच इमरान मसूद ने भड़काऊ भाषण देते हुए मोदी के लिए मारने और काटने जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस वीडियो में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मसूद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी यूपी को गुजरात समझ रहे हैं तो उन्हें यहां सबक सिखाया जाएगा। यूपी में मुस्लिमों की आबादी बताते हुए मसूद ने कहा कि यूपी गुजरात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में मुस्लिम 4 फीसदी है जबकि यूपी में 22 फीसदी। उन्होंने कहा कि मैं उसके खिलाफ लड़ूंगा क्योंकि मैं जानता है कि उसे कैसे माकूल जवाब दिया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि मोदी को वह बोटी-बोटी काट देंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 28, 2014, 15:56