16वीं लोकसभा के सदस्यों के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था

नई दिल्ली : 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाले सदस्यों के स्वागत में लोकसभा सचिवालय ने विशेष व्यवस्था की है। इसमें हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशनों से नवनिर्वाचित सदस्यों की अगवानी करने के साथ ही उनके ठहरने, पंजीकरण, पहचान पत्र समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कराना शामिल है।

लोकसभा महासचिव पी श्रीधरन ने संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा सचिवालय ने 16वीं लोकसभा के सदस्यों के दिल्ली आगमन पर उनके लिए विशेष व्यवस्था की है। सचिवालय ने राजधानी में विभिन्न आगमन स्थलों पर छह मार्गदर्शक केंद्र या गाइड पोस्ट स्थापित किये हैं। गाइड पोस्ट 16वीं लोक सभा के प्रथम सत्र के पहले तीन दिनों तक काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित संसद भवन के कमरा संख्या 62 में नवनिर्वाचित सदस्यों को जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिए व्यवस्था की गई है और वहां पर 16 से 26 मई तक 24 घंटे पंजीकरण एवं सहयोग प्राप्त किया जा सकेगा।

लोकसभा सचिवालय ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा दिल्ली, नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्थित तीन रेलवे स्टेशनों पर नवनिर्वाचित सदस्यों की अगवानी की व्यवस्था की है। विमान से आगमन पर ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सदस्य इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 1डी और 3) पर मार्गदर्शक केंद्र या गाइड पोस्ट से सम्पर्क कर सकते हैं। यदि सदस्य रेलगाड़ी से आते हैं तब वे सहायता के लिए दिल्ली, नयी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर मार्गदर्शन केंद्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

श्रीधरन ने कहा कि सदस्यों के ठहरने के लिए राज्यों के गेस्ट हाउस के अलावा चाणक्यपुरी स्थित होटल अशोक में भी व्यवस्था की गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 14:23
First Published: Thursday, May 15, 2014, 14:23
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?