जयपुर : राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से प्रथम चरण के 20 सीटों पर 17 तारीख को हो रहे मतदान में 17 महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रही हैं।
श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहें है और गंगानगर में मतदाता भी 17 लाख 81 हजार पांच, चूरू में 17 लाख 45 हजार 367 मतदाता, सीकर में 17 लाख 57 हजार 736 मतदाता, जोधपुर में 17 लाख पांच हजार 149 मतदाता , भीलवाडा में 17 लाख 41 हजार 983 और कोटा में 17 लाख 27 हजार 661 मतदाता हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 19:06