ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली : बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी के देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की प्रबल संभावनाओं के बीच स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने अभी से ही उन्हें (मोदी) और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। गौर हो कि 16 मई यानी कल चुनाव नतीजों की घोषणा हो जाएगी और तमाम एक्जिट पोल बीजेपी के सत्ता में लौटने के रुझान दिखा रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, अगर एनडीए की सरकार बनी और मोदी प्रधानमंत्री बने तो एसपीजी उनके सुरक्षा घेरे के लिए तुरंत एक एडवांस टीम, बुलेटप्रूफ व्हीकल और जैमर भेज देगा। इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम मोदी से अलग रही रही उनकी पत्नी जसोदाबेन और मां हीरा बेन के लिए भी किए जाएंगे। एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मोदी, उनकी जसोदाबेन पत्नी और मां हीराबेन को लेकर एसपीजी ने ग्राउंड वर्क कर लिया है। मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं जो उनकी पत्नी होने के नाते जशोदाबेन अपने-आप ही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी की सुरक्षा पाने की हकदार हो जाएंगी।
एसपीजी एक्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, चाहे उन्हें किसी प्रकार का खतरा हो या न हो।
यदि बीजेपी विजयी दल के रूप में उभरी तो एसपीजी मोदी के पीएम के रूप में निर्वाचित घोषित होने और राष्ट्रपति के निमंत्रण का इंतजार नहीं करेगी। 16 मई को ही एसपीजी स्केलटन सुरक्षा टीम भेज देगी। जसोदाबेन की सुरक्षा को लेकर आंकलन यह है कि वे बनासकांठा जिले में स्थित अपने घर में नहीं रह सकती। यह एसपीजी की प्रोटेक्टी के लिहाज से उचित है। सूत्रों के मुताबिक जसोदाबेन को या तो जिला मुख्यालय में किसी अन्य जगह या गांधीनगर में शिफ्ट किया जा सकता है। जसोदाबेन को वहीं शिफ्ट किया जाएगा जहां एसीपीजी को सही लगेगा। एक अधिकारी ने बताया कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो एसपीजी जसोदाबेन को अन्य जगह शिफ्ट करने को लेकर मोदी से संपर्क कर सकता है। मोदी से यह भी आग्रह किया जा सकता है कि उन्हें डिस्ट्रिक्ट हेडर्क्वाटर या फिर गांधीनगर में शिफ्ट किया जा सके।
गुजरात प्रशासन से भी यह कहा जा सकता है कि एसपीजी में शामिल कर्मियों के रहने के लिए सरकारी आवास की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, हालांकि मोदी की मां की सुरक्षा को लेकर अधिक मुश्किल नहीं है क्योंकि वह गांधीनगर में रहती हैं। हालांकि मोदी के तीन भाइयों और दो बहनों को एसपीजी सुरक्षा नहीं मुहैया करवाया जाएगा, लेकिन गुजरात पुलिस से उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा जाएगा।
गौर हो कि मोदी को फिलहाल जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। एनसजी के कमांडो और गुजरात पुलिस के जवाब मोदी की सुरक्षा में लगे हैं।
First Published: Thursday, May 15, 2014, 14:59