ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सुरक्षा देने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम गांधीनगर रवाना हो गई है। मोदी वाराणसी और वडोदरा दोनों जगहों से चुनाव जीत गए हैं। मोदी के चुनाव जीतते ही एसपीजी की टीम शुक्रवार को गांधीनगर के लिए रवाना हो गई। मोदी इस समय गांधीनगर में मौजूद हैं। मोदी अपनी मां से मिलने जाने वाले हैं। इसके अलावा उनका आज रोडशो करने का भी कार्यक्रम है।
रुझानों में भाजपा गठबंधन 300 से अधिक सीटों पर आगे है। इस चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार होने जा रही है। मोदी प्रधानमंत्री बने तो एसपीजी उनके सुरक्षा घेरे के लिए तुरंत एक एडवांस टीम, बुलेटप्रूफ व्हीकल और जैमर भेज देगा। इसी तरह के सुरक्षा इंतजाम मोदी से अलग रही रही उनकी पत्नी जसोदाबेन और मां हीरा बेन के लिए भी किए जाएंगे। एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, मोदी, उनकी जसोदाबेन पत्नी और मां हीराबेन को लेकर एसपीजी ने ग्राउंड वर्क कर लिया है। मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं जो उनकी पत्नी होने के नाते जशोदाबेन अपने-आप ही स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी की सुरक्षा पाने की हकदार हो जाएंगी।
एसपीजी एक्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, चाहे उन्हें किसी प्रकार का खतरा हो या न हो।
सूत्रों के मुताबिक जसोदाबेन को या तो जिला मुख्यालय में किसी अन्य जगह या गांधीनगर में शिफ्ट किया जा सकता है। जसोदाबेन को वहीं शिफ्ट किया जाएगा जहां एसीपीजी को सही लगेगा। एक अधिकारी ने बताया कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो एसपीजी जसोदाबेन को अन्य जगह शिफ्ट करने को लेकर मोदी से संपर्क कर सकता है। मोदी से यह भी आग्रह किया जा सकता है कि उन्हें डिस्ट्रिक्ट हेडर्क्वाटर या फिर गांधीनगर में शिफ्ट किया जा सके।
गौर हो कि मोदी को फिलहाल जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। एनसजी के कमांडो और गुजरात पुलिस के जवाब मोदी की सुरक्षा में लगे हैं।
First Published: Friday, May 16, 2014, 12:01