सेंट जेवियर्स कालेज के प्राचार्य के बयान पर बवाल, बीजेपी ने की शिकायत

सेंट जेवियर्स कालेज के प्राचार्य के बयान पर बवाल, बीजेपी ने की शिकायतमुंबई : सेंट जेवियर्स कालेज के प्राचार्य की ओर से छात्रों को भेजी गई सलाह को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विकास के ‘गुजरात मॉडल’ की तीखी आलोचना की गई है। इससे नाराज भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की है।

फादर फ्रेजर मैसकारेंहास ने यद्यपि अपने कदम का यह कहते हुए बचाव किया है कि उनकी टिप्पणी किसी विशेष व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं थी। इस टिप्पणी पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आयी है जिसमें कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रशंसा भी की गई है।

मुम्बई में कल लोकसभा चुनाव से पहले जारी की गई टिप्पणी में छात्रों से उन नेताओं का समर्थन नहीं करने की अपील की गई है जो कि भारत के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने के लिए खतरा हैं। इसमें कहा गया है कि उद्योग तथा साम्प्रदायिक ताकतों के गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना हमारे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के भविष्य के लिए वास्तविक खतरा उत्पन्न करता है। उनकी इस टिप्पणी एवं इसके समय को लेकर गतिरोध उत्पन्न होने के बाद भाजपा ने इसे वापस लिये जाने की मांग की है। फादर मैसकारेंहास ने कहा कि मैंने अपनी टिप्पणी में किसी विशेष व्यक्ति या संगठन का उल्लेख नहीं किया है। इसका आशय छात्रों द्वारा वोट करने के अधिकार का इस्तेमाल करने से पहले एक व्यापक समझ बनाना है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:01
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?