नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत लहर है जो भाजपा की चुनावी संभावना पर बहुत बुरा असर डालेगी। उसने कांग्रेस की अगुवाई वाले संप्रग के समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों की मदद से सत्ता में आने का दावा किया।
राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा का प्रचार अभियान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर है। यह हमारी संसदीय प्रणाली से काफी अलग है। प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मोदी को पेश करने से भाजपा को जादुई आंकड़ा (272 सीटें) हासिल करने में कोई मदद नहीं मिलेगी।’’
भाजपा के 272 सीटें जीतने के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि आम चुनाव से खंडित जनादेश आएगा और मोदी के विरूद्ध जबर्दस्त अंडरकरंट है। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन घोषित करने के बारे में राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वर्ष 2004 में इसी धार्मिक नेता ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति समर्थन व्यक्त किया था लेकिन भाजपा हार गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 15:09