
भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी से अच्छी प्रधानमंत्री होंगी।
कांग्रेस महासचिव ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा ‘मेरा मानना है कि मोदी से अच्छी प्रधानमंत्री सुषमा होंगी।‘ सिंह ने बताया कि लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता एक ऐसी नेता हैं जो शांत और संयम स्वभाव की हैं, जबकि मोदी में ये गुण नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सुषमा ने अपना राजनीतिक करियर जे पी आंदोलन से शुरू किया था। उस वक्त वह एक छात्रा थीं, लेकिन बाद में भाजपा में आ गईं। कांग्रेस महासचिव ने बताया कि उनके विचार से राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन में सुषमा भाजपा के सहयोगियों में और अधिक स्वीकार्य होंगी, ठीक जिस प्रकार से अटल बिहारी वाजपेयी थे।
सिंह ने कहा कि सुषमा ने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका बहुत अधिक मर्यादित तरीके से निभाई, यद्यपि उनके (सुषमा) नेतृत्व में लोकसभा में सबसे अधिक विघ्न और हंगामे हुए। उन्होंने बताया कि वह सुषमा से उन कई मुद्दों पर सहमत नहीं हैं, जिन्हें उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उठाए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सुषमा ने 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले जनता से कई वादे किए थे, लेकिन उनमें से अधिकतर वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया। सिंह ने आरोप लगाया कि सुषमा ने विदिशा लोकसभा सीट के हर विधानसभा क्षेत्र में उन दो-दो गांवों को गोद लिया है, जहां से उसे सबसे ज्यादा मत मिले थे। लेकिन उन गांवों की स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार विदिशा संसदीय सीट से सुषमा हार जाएंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में वहां कुछ भी नहीं किया।
कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि भाजपा का अब पतन होना शुरू हो गया है और इस पार्टी में अब केवल नरेन्द्र मोदी ही बाकी बचे हुए हैं। जब इस बात का जिक्र किया गया कि पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोनों ने ही उन्हें (जसवंत) धोखा दिया है, इस पर सिंह ने कहा, ‘जसवंत केवल अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।’ इस सवाल पर कि क्या वह वाराणसी से लोकसभा चुनाव लडेंगे या नहीं, उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के केवल एक सिपाही हैं और पार्टी नेतृत्व फैसला लेगी कि उसे कहां से चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 17:24