मोदी के रोड शो का चुनाव आयोग ले संज्ञान: मायावती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमों मायावती ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जहां कल एक तरफ छठे चरण का पूरे देश और उप्र में मतदान हो रहा था और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में जिस अंदाज में रोडशो करते हुए नामांकन किया गया उसका आयोग स्वत: संज्ञान ले।

मायावती ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कल जिस ढंग से नरेंद्र मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर मीडिया के जरिए भाजपा की पूरे देश में एक तरफा हवा बनाई गयी वह उचित नहीं था। निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह इसका स्वत: संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि वाराणसी में नरेन्द्र मोदी का रोड शो जनहित में नहीं था। उसके खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने चाहिये।

मायावती ने कहा कि कल वाराणसी में नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर काफी गलत प्रचार प्रसार किया गया जबकि वास्तविकता यह है कि रोड शो में स्थानीय कम बाहरी लोग ज्यादा थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के जरिए भाजपा ने मोदी के रोड शो को काफी बढा चढाकर प्रचारित कराया जिससे अगले चरणों के मतदान में विशेष रूप से पूर्वाचल में भाजपा को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके जबकि ऐसा नहीं होगा। मायावती ने यह भी कहा कि चर्चा यह भी है कि मीडिया के जरिए भाजपा, कांग्रेस तथा सपा ने चुनावी हवा बनाने के लिए पूंजीपतियों और औद्योगिक घरानों द्वारा काफी खर्च किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 15:32
First Published: Friday, April 25, 2014, 15:32
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?