तमिलनाडु: AIADMK की वोट हिस्सेदारी में 21.3 फीसदी की वृद्धि

तमिलनाडु: AIADMK की वोट हिस्सेदारी में 21.3 फीसदी की वृद्धिचेन्नई : तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों में द्रमुक, कांग्रेस, डीएमडीके और भाजपा को पीछे छोड़ते हुए अन्नाद्रमुक ने 39 सीटों में से 37 पर जीतकर 21.3 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किया। चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक और कांग्रेस का सफाया करते हुए मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कुल 44.3 प्रतिशत वोट हासिल किया जबकि 2009 में 23 प्रतिशत वोट मिले थे। पिछले आम चुनाव में पार्टी को नौ सीटें ही मिली थी।

द्रमुक की वोट हिस्सेदारी इस चुनाव में 25 प्रतिशत से 1.6 प्रतिशत घट कर 23.4 प्रतिशत हुई, लेकिन इसके बावजूद खाता खोलने में कामयाब नहीं हुई। एम करूणानिधि की अगुवाई वाली द्रमुक ने 2009 में 18 सीटों पर कामयाबी प्राप्त की थी। सभी 39 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ रही कांग्रेस को 4.3 प्रतिशत वोट मिला जबकि 2009 में 15.3 प्रतिशत वोट मिला था। विजयकांत की अगुवाई वाली डीएमडीके की हिस्सेदारी घटकर 5.1 प्रतिशत रह गई। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राज्य में 5.50 करोड़ मतदाताओं में से 0.5 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 14:20
First Published: Saturday, May 17, 2014, 14:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?