लोकसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई : राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई : राहुल गांधीकिशनगंज (बिहार): कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है। उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल को `टॉफी मॉडल` और `गुब्बारा मॉडल` कह कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। राहुल ने किशनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। इसमें एक ओर कांग्रेस की विचारधारा है जिसमें कहा जाता है कि यह देश हम सबका है और प्रगति होगी तो सभी लोगों की प्रगति होगी और उस प्रगति में सभी लोग शामिल होंगे।

दूसरी ओर भाजपा की सोच है, जिसमें हिंदू को मुसलमान से लड़वाया जाता है तो बिहार के लोगों को महराष्ट्र से लड़वाया जाता है। राहुल ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि भाजपा को इस चुनाव में किसी की चिंता नहीं है यह बस उस व्यक्ति (नरेंद्र मोदी) को प्रधानमंत्री बना देखना चाहता है।

उन्होंने लोगों से वादा किया, अगर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) फिर से सत्ता में आती है तब चिकित्सा सेवा का अधिकार, गरीबों को छत का अधिकार और बुजुर्गो को पेंशन का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सच्चर आयोग की सिफारिश लागू कर दी गई है। यह अलग बात है कि बिहार में कांग्रेस सरकार न हो पाने की वजह से यह इस प्रदेश में लागू नहीं हो पाया है। राहुल ने प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस सिफारिश को उचित तरीके से लागू करने का वादा किया।

गौरतलब है कि देशभर में मुसलमानों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति पेश करने के लिए सच्चर आयोग का गठन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 16:58
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 16:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?