जनता ने वंशवाद को नकारा, कडी मेहनत को स्वीकारा : बीजेपी

नई दिल्ली : आम चुनाव में पार्टी के मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा ने कहा कि देश की जनता ने वंशवाद के शासन को नकारा है और कड़ी मेहनत को स्वीकार किया है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उत्तराधिकार, वंशवाद और हक की राजनीति को भारत की जनता दंड दे रही है और कड़ी मेहनत, पहल की राजनीति, लक्ष्य की नीति और निपुणता की नीति को पुरस्कृत किया है जो वे नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व में देख रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि रूझानों पर जाएं तो पाएंगे कि भाजपा अपने दम पर जादुई आंकड़े के पास पहुंच सकती है । ताजा रूझानों के मुताबिक भाजपा के नेतृत्व में राजग लोकसभा चुनाव में विजय की ओर बढ़ रहा है और मतगणना के रूझान भाजपा को 273 सीटों पर बढ़त बता रहे हैं जबकि सहयोगी भी 50 से अधिक सीटों पर आगे हैं ।

प्रसाद ने कहा कि यदि गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को मार्गदर्शक के रूप में देखें तो ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे देश की सरकार है ।’ यहां तक कि मुस्लिमों ने भी पार्टी के लिए वोट दिया है । (एजेंसी)

First Published: Friday, May 16, 2014, 11:40
First Published: Friday, May 16, 2014, 11:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?