2014 में NDA की सरकार बनने की संभावना ज्यादा : पवार

2014 में NDA की सरकार बनने की संभावना ज्यादा : पवारज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एनडीए,बीजेपी पर एनसीपी चीफ शरद पवार के सुर एक बार फिर बदल गए हैं। शरद पवार ने बुधवार को ताजा बयान में कहा है कि एनडीए चुनाव में पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए के केंद्र में सरकार बनाने की संभावना ज्यादा है। पवार ने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद बाद सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के रूप में उभर सकती है। गौर हो कि शरद पवार का यह बयान सियासी मायने रखता है क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि नरेंद्र मोदी को जब एसआईटी से क्लीन चिट मिल चुकी है तो फिर वह 2002 के गुजरात दंगों के मामले में दोषी कैसे हैं। पवार को लेकर यह भी अटकलें लगती रही है कि वह चुनाव के बाद स्थिति का आकलन कर एनडीए को समर्थन दे सकते हैं।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी लेकिन राजग सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से दूर रहेगी। पवार की यह टिप्पणी सत्ताधारी संप्रग को पसंद नहीं आ सकती है।

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अभी तक की स्थिति के अनुसार पहले के आंकड़े में सुधार करती प्रतीत होती है। आज तक की स्थिति के अनुसार जो प्रमुख दल अच्छी सीटें पा सकते हैं उनमें भाजपा और कांग्रेस शामिल हैं। ऐसी लगता है कि भाजपा अपनी स्थिति सुधारेगी यद्यपि हो सकता है कि वे (राजग) जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाये।’ उन्होंने दावा किया कि राकांपा की स्थिति में सुधार होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा की सीटें दोगुनी होंगी जिसके पास वर्तमान में लोकसभा की आठ सीटें हैं, पवार ने कहा, ‘निश्चित तौर पर, हम उतनी संख्या प्राप्त कर लेंगे।’ उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार मोदी पर यह कहते हुए हमला किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कद मोदी से कहीं उंचा था और उनके कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित महसूस करता था।

यह पूछे जाने पर कि भाजपा की सीटें बढ़ने की उनका आकलन ‘मोदी का मजबूत नेतृत्व या राहुल गांधी के कमजोर नेतृत्व के चलते है’, उन्होंने कहा, ‘मैंने इलेक्ट्रानिक मीडिया को किसी एक व्यक्ति को ऐसा स्थान देते नहीं देखा।’

(एजेंसी इनपुट के साथ )





First Published: Wednesday, April 2, 2014, 18:00
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 18:00
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?