
गोंडा: केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि देश में विकास के लिये केन्द्र में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है और उसकी सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को गुजरात दंगों के मामले में पूरी उम्र के लिये जेल भेज दिया जाएगा।
वर्मा ने यहां गोंडा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पंजाब में पगड़ी और तमिलनाडु में लुंगी पहनकर जनता को बरगलाने की कोशिश करने वाले मोदी दरअसल बहुरूपिया हैं। जनता गुजरात में कत्लेआम कराने के आरोपी मोदी को पूरी तरह नकार देगी और प्रधानमंत्री बनने का उनका ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनेगी तब मोदी को गुजरात दंगों के मामले में सारी उम्र के लिये जेल भेजा जाएगा। वर्मा ने कहा कि देश में जातिवादी और साम्प्रदायिक शक्तियों के पैर फैलाने से मुल्क का सत्यानाश हो जाएगा। देश के विकास के लिये तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 17:40