ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने साफ किया है कि बीजेपी में कोई भी रूठा या नाराज नहीं है और वरिष्ठ नेताओं की पार्टी में हमेशा से कद्र होती रही है। उन्हें लेकर पार्टी में कोई दुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जी हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं जिनका मार्गदर्शन हमेशा पार्टी को मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हम आगे बढ़ते रहेंगे। गडकरी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी मां-बेटे की पार्टी नहीं है और हमारी केंद्र में बननेवाली हमारी सरकार मालिक-मालकिन की नहीं होगी।
उन्होंने केंद्र में बननेवाली मोदी की संभावित सरकार के मसले पर कहा कि मोदी बीजेपी के सबसे लोकप्रिय और कद्दावर नेता हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सबको साथ लेकर चलना बखूबी जानते हैं और देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में वह तय करेंगे कि उन्हें सबसे पहले क्या करना है। उन्होंने कहा कि किसी ने भी मुझे बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष पद से हटने को नहीं कहा बल्कि मेरी वजह से पार्टी मुश्किल में थी इसलिए मैंने यह पद छोड़ा। गडकरी ने कहा कि संघ कभी कुछ नहीं कहता और पार्टी में उसके दखल की बात करना बेमानी है।
गौर हो कि गडकरी को इनकम टैक्स से क्लीन चिट मिलने के बाद सरकार बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी के समीकरण प्रभावित होने के पूरे आसार हैं। गडकरी एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष के दावेदार हो सकते हैं। पिछले साल जनवरी में पार्टी अध्यक्ष के रूप में गडकरी को दूसरा कार्यकाल मिलना तय था, लेकिन मुंबई समेत 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड की वजह से पार्टी को अपने कदम वापस खींचने पड़े थे और राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 11:07