यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी में तीसरे चरण का मतदान जारी, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव परज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में गुरुवार को 12 सीटों पर मतदान के बहिष्कार और झड़प की घटनाओं के बीच अपराहन एक बजे तक औसतन 36.62 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक तीसरे चरण में पूर्वाहन 11 बजे तक हाथरस में 37 प्रतिशत, मथुरा में 40.30, आगरा में 41, फतेहपुर सीकरी में 39.60, फिरोजाबाद में 40.86 फीसद, मैनपुरी में 34.4, एटा में 32.80, हरदोई में 34, फरुखाबाद में 37.20, इटावा में 32.28, कन्नौज में 36.5 तथा अकबरपुर में 33.52 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने इटावा में मतदान किया। इसके अलावा विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फरुखाबाद के पितौरा स्थित मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच, फरुखाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समतुइया मतदान केन्द्र पर पुलिस के कथित पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते सम्बन्धित मेरापुर थाने के प्रभारी रामसजीवन यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि समतुइया मतदान केन्द्र पर कथित गड़बड़ी के बाद समाजवादी पार्टी के बागी उम्मीदवार सचिन के पिता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव तथा सपा के अधिकृत उम्मीदवार रामेश्वर यादव के बेटे सुबोध यादव के बीच झड़प हुई थी।

इस चरण में एक करोड़ 98 लाख मतदाता 21,946 मतदान बूथों पर कुल 187 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। मतदाताओं में एक करोड़ नौ लाख पुरुष और 88 लाख 98 हजार महिलाएं तथा 759 अन्य शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इन 12 सीटों में से सपा ने चार, कांग्रेस ने तीन, राष्ट्रीय लोकदल ने दो, भाजपा तथा बसपा एक-एक सीट जीती थी और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गयी थी।

प्रदेश के पश्चिमांचल में फैली इन सीटों पर जहां एक ओर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है, तो दूसरी ओर अपने समय की सबसे चमकदार सिने तारिका रहीं हेमा मालिनी की चमक और राजनीतिक बातों में भी फिल्मी संवादों की छौंक लगाने वाले चर्चित ‘राजनेता’ अमर सिंह की ‘चुनावी चाल’ की परख होनी है। यूं तो तीसरे चरण में मुलायम के अलावा भाजपा नेता कल्याण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के राजनीतिक घराने भी चुनाव मैदान में है लिहाजा 12 में से छह सीटों पर खास फोकस रहने वाला है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:33
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?