बिहार में तीसरे चरण का मतदान कल

बिहार में तीसरे चरण का मतदान कलपटना : बिहार में तीसरे चरण में लोकसभा की सात सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा और भाजपा के शाहनवाज हुसैन, राकांपा महासचिव तारिक अनवर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राजद नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन सहित 108 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

मतदान वाली सात सीटें सुपौल, अररिया, किसनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर हैं जो बांग्लादेश और नेपाल की सीमा से सटे सीमांचल क्षेत्र में स्थित हैं। इन सात लोकसभा क्षेत्रों में बनाए गए 9840 मतदान केंद्रों पर 1.04 करोड़ मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करने की संभावना है। पूर्णिया के बैसी और किसनगंज के कोचाधमान विधानसभा क्षेत्रों में भी कल पुनर्मतदान होना है।

अल्पसंख्यक बहुल भागलपुर सीट पर वर्तमान भाजपा सांसद हुसैन का मुकाबला जदयू के अबु कैसर और राजद के बुल्लो मंडल से होना है। किसनगंज से जदयू प्रत्याशी अख्तारूल ईमान ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिससे इस सीट पर कांग्रेस के मौलाना असरारूल हक और भाजपा के दिलीप जायसवाल के बीच सीधी टक्कर है। राकांपा नेता अनवर के सामने भाजपा के निखिल चौधरी और जदयू के रामप्रकाश महतो की चुनौती होगी। राज्य के मुख्य सचिव एके सिन्हा ने कहा कि मतदान वाले दिन के लिए सुरक्षा बलों की 221 कंपनियों के 57 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है जिसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ जैसे केंद्रीय बलों की 147 कंपनियां शामिल हैं।

बांका और कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी जगह मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। बांका और कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों में माओवादियों के खतरे के कारण शाम चार बजे तक मतदान होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 12:18
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 12:18
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?